Blog post को Google में fast index कैसे करें

 Hello everyone मैं हूं Asyadav और मैं Jyoti k Blog में आप सब का स्वागत करता हूं।


और आज मैं आपको बताने वाला हूं कि अपने ब्लॉग आर्टिकल को INDEX कैसे करते हैं, जैसे कि My Dear Friends आप सब जानते हैं, कि जब तक हमारा आर्टिकल Index नहीं होगा,तब तक Google search में हमें हमारा आर्टिकल दिखाई नहीं देगा, और हमारा पोस्ट तभी Index होगा जब हम सब 100% Uniq आर्टिकल लिखेंगे।


तो आइए जानते हैं कि हम अपने Blog Post को Index कैसे करते हैं।


तो सबसे पहले आप सब अपने Blog के डैशबोर्ड पर आ जाइए और जो Leaft Saide के ऊपर कॉर्नर में Three Line दिखाई दे रहा है, उस पर Click कीजिए, और स्लाइड करके थोड़ा नीचे आ जाइए अब  यहां आप सबको Seting का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा,आप सब Setting पर Click कीजिए और Setting पर Click करके Scroul कीजिए ऊपर की तरफ और जब आप Scroul करके थोड़ा नीचे आएगा, तो आप सबको Google Search Cansol दिखाई देगा।


 आप सब को Google search Cansol पर Click करना है,और जब आप लोग Google Search Cansol पर Click कीजिएगा,तो आप सबके सामने एक फाइल ओपन होगा, और वही पर उपर साईड कॉर्नर में फिर से आप लोगों को Three Line दिखाई दे रहा होगा आप सब उस Three Line पर Click कीजिए,और Click करने के बाद फिर से एक File Open होगा, कुछ इस तरह से


तो आप सब यहां pase पे Click कीजिए औरpase पर Click करने के बाद।


Pase Indexing का File Open होगा और नीचे आप सब को दो बॉक्स दिखाई देगा और दोनो बॉक्स में tik लगा होगा, एक Notindexing का और एक Index Pase तो आप सब Index Pase पर Click कर के tik को हटा लीजिएगा और Not Indexing Pase वाले का tik रहने दीजिएगा,तभी जाकर आप सब का जो Pase Indexing नही हुआ है,वो दिखाई देगा,और जब आप सब का जो Pase Index नही हुआ है वो दिखाई देने लगे तो आप सब अपने जिस Post को Index करना चाहते हैं।


 या आप अपने Post को Google Search में लाना चाहते हैं तो उस Post पर Click कीजिए और Click करने के बाद आप सब को Inspect Url लिखा हुआ दिखाई देगा, तो आप सब इस Inspect Url पर Click कीजिए और Click करने के बाद थोड़ा सा सर्च करेगा।


तो आप लोग थोड़ा सा wait कीजिएगा जब तक Search करता है तब तक उसे Search करने दीजिए, जब Search कर लेगा तब आप सब के सामने एक और Pase Open होगा,आप सब ऊपर screenshot में देख सकते हैं, उसके बाद आप लोग Request Indexing पर Click कीजिए और Request Indexing पर Click करने के बाद Got it लिखा हुआ आएगा,तो आप लोग Got it पर Click कीजिएगा,Got it पर Click करने के बाद आप सबको वही उसी पेज पर राइट साइड कॉर्नर में Live Test लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा।

 आप सबLiveTest पर Click कीजिए और जब आप Click कीजिएगा, तो फिर से Search karega और आप सब के लिखे हुए पोस्ट में कोई प्रॉब्लम नहीं होगा,तो आप सब नीचे Screenshot में देख सकते हैं,कि इसमें जितने भी बॉक्स हैं सभी बॉक्स में Green tik लगा हुआ है।


और इसका मतलब है कि मैंने जो आर्टिकल लिखा है वह आर्टिकल्स 100% Uniq आर्टिकल है,अगर आप के भी आर्टिकल में Green tik लगे हुए आते हैं, तो समझ जाइए कि आप सब का भी आर्टिकल 100% Uniq है,अगर आप सब अपना आर्टिकल Index कर रहे हैं और किसी भी बॉक्स में Read tik आता है तो आप सब समझ जाइए की आप के Post लिखने में कहीं ना कहीं कुछ गलती जरूर हुआ है।


तो आप सब अपने आर्टिकल को ध्यान से देखिए और आपने कहां पर गलती किया है,और उसे ठीक करके जब वो ठीक  हो जाए तो आप सब फिर से Index कीजिए और जब आप सब अपने Post को Index कर रहे हैं और सभी बॉक्स में Green tik आ जाए तो वहीं पर उपर साइड कॉर्नर में Live Test लिखा हुआ है,उस पर भी Click कर के आप सब Check कर सकते हैं।


Check करने के बाद अब जब भी Google bot crauler आयेंगे और आप सब का Post Check करेंगे और उसके बाद आप सब का Post Google के उपर Post कर देंगे,और इसमें हो सकता है की आप सब का आप सब का Post तुरंत Google में दिखाई देने लगे या इसमें 2से3 दिन भी लग सकते हैं, तो आप सब को घबराना बिल्कुल नही है,आप सब का Post जल्द ही Google search में दिखाई देने लगेगा।

अगर आप सब को मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो please आप सब अपने दोस्तों को भी Shere करें, Thank you